फर्रुखाबाद : घने कोहरे के चलते कार खड्ड में गिरी, तीन घायल

 


फर्रुखाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर रविवार को कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में जा पलटी। इस हादसे में तीन लाेग घायल हाे गए,

जिन्हें स्थानीय लाेगाें ने निकाला और पुलिस काे सूचना दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कन्नौज जनपद के ग्राम अकबरपुर निवासी ऋषभ के घर पर 'सुंदरकांड' का पाठ आयोजन हाेना था। जिसमें शामिल होने के लिए वे अपनी बहन को लेने के लिए आज सुबह अपनी मारुति कार से अमृतपुर जा रहे थे। जैसे ही वह कार से राजेपुर

थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास से फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर गुजर रही थी तभी घने काेहरे के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लाेग चाेटिल हुए हैं। इस हादसे में कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को संभाला गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और तीनाें काे प्राथमिक उपचार

कराने के बाद गंतव्य के लिए भेज दिया गया है।

एएसपी ने बताया कि इलाके में पिछले एक हफ्ते से घना कोहरा छाया हुआ है। फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर आलम यह है कि हाईवे पर विजिबिलिटी (दृश्यता) मात्र 10 से 15 मीटर रह गई है। खराब दृश्यता के कारण इस मार्ग पर पिछले कुछ दिनों में कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं।

पुलिस और परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के लिए चेतावनी जारी की है। कोहरे के दौरान वाहनों की गति धीमी रखें। गाड़ियों की फॉग लाइट और इंडिकेटर्स का प्रयोग करें। सड़क पर विशेष सावधानी बरतें ताकि अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar