सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, एक गंभीर, वाराणसी रेफर

 




- एक ही बाइक पर सवार थे चार युवक, सोनभद्र से आ रहे थे मीरजापुर

मीरजापुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। सोनभद्र जनपद में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।

दरअसल, राजगढ़ गांव निवासी रमेश शर्मा परिवार सहित मुंबई में रहते थे और हाल ही में गांव आए थे। उनके बड़े पुत्र 22 वर्षीय रवि का गुरुवार को जन्मदिन था। रवि अपने छोटे भाई 19 वर्षीय मनीष को लेने के लिए राजगढ़ गांव निवासी 21 वर्षीय अविनाश और दरवान गांव निवासी 20 वर्षीय शुभम के साथ बाइक से सोनभद्र जनपद के कुसुम्हा गया था। वहां से चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान सोनभद्र के लसड़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बांस लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल लोढ़ी सोनभद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रवि, मनीष और शुभम की मौत हो गई। वहीं अविनाश की हालत नाजुक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

सगे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मच गया। बताया गया कि दोनों भाइयों की मां का पहले ही निधन हो चुका है। राबर्ट्सगंज कोतवाल माधव सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा