सुलतानपुर में पिकअप की टक्कर से छात्र की मौत
सुलतानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जिला सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन काे कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने शनिवार को बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल सर्विस लेन पर डीह के पास भखरी गांव निवासी युवराज सिंह,(18) अपनी बाइक से शनिवार को एन.डी.डी.एबी. कॉलेज, कुमारगंज अयोध्या पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। चालक पुलिस हिरासत में है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। युवराज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त