ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत

 


प्रयागराज, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित बहरिया थाना क्षेत्र में तिलकाताली मोड़ के समीप सोमवार को बेकाबू ट्रक की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है वाहन को कब्जे में लेकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हादसे में बहरिया थाना क्षेत्र के कनेहटी गांव निवासी संजय तिवारी उर्फ झूरी 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी की मौत हुई है। इस संबंध में मृतक के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हादसे के संबंध जानकारी देते हुए मृतक के बेटे जतिन तिवारी ने बताया कि मेरे पिता घर से विरभानपुर चौराहे पर जाने के लिए साइकिल लेकर निकले। रास्ते में तिलकाताली मोड़ पर पहुचे थे कि अचानक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मजदूरी एवं खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल