ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत, दो गंभीर
मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में चुनार कोतवाली क्षेत्र के रुदौली में गुरुवार को एक सड़क हादसे में बालू लदे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 13 वर्षीय किशोरी पलक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चाची सुनीता पाल और चाचा मनीष पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विराेध जताया।
चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि झंवाराणसी के अवलेशपुर निवासी मनीष पाल अपनी पत्नी सुनीता पाल और भतीजी पलक पुत्री रिंकू पाल के साथ अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर में दर्शन-पूजन कर आज सुबह करीब 11 बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे रुदौली के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशाेरी पलक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा मनीष और चाची सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन मंजरी राव ने माैके पहुंचकर लाेगाें
काे समझाते हुए जाम खुलवाने और यातायात सुचारु कराते हुए थाना पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा