ट्रैक्टर ने भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत
फिरोजाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। सिरसागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल जा रहे भाई-बहन को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गया। गुस्साए परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
क्षेत्राधिकारी जसराना प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि अंराव खुर्द निवासी देवेंद्र सिंह की पुत्री हेमलता कक्षा 10 की छात्रा थी और पुत्र मोहित कक्षा आठ का छात्र है। रोजाना की तरह शुक्रवार को दोनों भाई-बहन की साइकिल से स्कूल जा रहे थे। जैसे ही भाई-बहन थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंराव खुर्द स्थित जायमई रोड पर पहुंचे, तभी अचानक एक ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर और मिट्टी मिक्सचर मशीन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ छात्रा के शव को उठाना चाहा तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया। वे ईंट भट्ठा स्वामी को मौके पर बुलाने और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर सीओ जसराना प्रेम प्रकाश पांडे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
सीओ प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़