बाराबंकी में वाहनों की टक्कर में एक की मौत,आठ घायल
बाराबंकी, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बारबंकी जिले के थाना रामनगर क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरीनारायणपुर मोड़ के पास रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दो कार और रोडवेज बस की
टक्कर हो गई। तीनों वाहनों में हुई भीषण टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली छोटी आई।
सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया गया। इस हादसे के चलते हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने घंटो बाद काफी मशक्कत कर जाम छुड़वाया।
मृतक की पहचान पुलिस ने अर्टिका कार सवार गोंडा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रोसी पुरवा गोदड़ी निवासी देवेंद्र कुमार ( 38) के रूप में की है। वहीं, कार में सवार बहराइच के अगानपुर निवासी मकबूल अहमद, रजिया, सखिया, और सुभाष अली घायल हो गए, इनोवा कार में सवार सिद्धार्थनगर के तुरकौलिया तिवारी निवासी मोहम्मद इस्लाम और अतीकुर रहमान को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस द्वारा ले जाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रणव श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों में कुल आठ लोग लाये गए थे। जिनकी प्राथमिक चिकित्सा करक़े जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। क्योंकि उनमें से कुछ की हालत ज्यादा नाजुक थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पारिवारी जनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी