रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

 


फर्रुखाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में रविवार देर रात को दावत खा कर बाइक से घर लौट रहे चाचा-भतीजे मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चाचा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

ग्राम लहरा राजकुलपुर निवासी महेंद्र पाल अपने भतीजे बॉबी के साथ रविवार काे कायमगंज नगर के एक गेस्ट हाउस में शादी में दावत खाने गए थे। दोनों युवक दावत खाकर मध्य रात के समय मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस लौट रहे थे। वाे लाेग अभी बरेरा मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी उसी समय सामने तेजी से आ रही कानपुर नगर डिपो की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र और बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता जयंत शाक्य ने तुरंत अपना वाहन काफिला रुकवाया और घायलों को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर विपिन ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही करछा चौकी प्रभारी सोमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया क पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर रोडवेज बस को नवीन मंडी परिसर में खड़ी कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar