डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
फर्रुखाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर और माेटर साइकिल में टक्कर हाे गई। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की माैत हाे गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजेपुर थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने साेमवार काे बताया कि शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर (आरजे 11 जीसी 2204) ने विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई। बाइक पर सवार शाहजहांपुर के पीपरिया नंगला निवासी आदेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल एक प्राइवेट वाहन से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित परिजनाें ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar