वाहन की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अमेठी, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के थाना क्षेत्र भाले सुलतान शहीद स्मारक अंतर्गत अढ़नपुर गांव में शनिवार को आयोजित कंबल वितरण एवं भोज कार्यक्रम के दौरान एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन की चपेट में आने से गांव के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ कादूनाला–थौरी मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स पहुंची।
अढ़नपुर गांव में सड़क किनारे स्थित मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कंबल वितरण के साथ भोज का आयोजन चल रहा था। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वंशराज सिंह के भतीजे विपिन सिंह द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ की ओर बढ़ गई, जिसकी चपेट में आने से गांव निवासी रामनाथ रैदास का इकलौता बेटा गुलशन (15) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किशोर की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अढ़नपुर बाजार के पास कादूनाला–थौरी मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह, थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल सहित आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया था। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
भाले सुलतान शहीद स्मारक थाने के प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया। चालक भी पुलिस हिरासत में हैं। परिजनों से वार्ता की जा रही है। जल्दी ही आक्रोश कम होगा और आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी