रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक समेत 10 यात्री घायल
मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में मंगलवार शाम को मीरजापुर–सोनभद्र मार्ग पर पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में ऑटो चालक समेत दस यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार बाजार से सवारियां लेकर मड़िहान एक ऑटो जा रहा था। लालपुर गांव के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया ।
घायलों में राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा बरहो गांव निवासी चंपा देवी, दरबार इंदिरा नगर गांव निवासी राजकुमार, संतोष कुमार, रोशन, मड़िहान थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी वंदना, अरुण प्रभात, डेढ़ वर्षीय आदित्य वर्धन, प्रचंड बहादुर, सोनभद्र जनपद के सरगा गांव की लीलावती तथा मड़िहान गांव निवासी ऑटो चालक दिनेश कुमार शामिल हैं। इनमें चंपा देवी और राजकुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया।
राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि लालपुर गांव के पास ऑटो और रोडवेज बस की टक्कर की सूचना मिली थी।
टक्कर के बाद ऑटो के नीचे सवारियां दब गई थी। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा