बिहार में आरजेडी का सूपड़ा साफ, यूपी में अब सपा की बारी : ब्रजेश पाठक
कानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा इसलिए परेशान है, क्योंकि बिहार में एसआईआर के बाद ही चुनाव हुए और पूरी तरह से आरजेडी का सूपड़ा साफ हो गया। यूपी में एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे तो यहां से सपा का सफाया होगा। यह बातें रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही।
निजी कार्यक्रमों में शिरकत करने जनपद पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए एसआईआर के मुद्दे पर समाजवादी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग समाजवादी पार्टी के जंगल राज को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। इसी प्रदेश में गुंडो की पौबरा थी।
आज गुंडे दुम दबा कर भाग रहे हैं।
संभल में मस्जिद के नाम पर आठ बीघा जमीन कब्जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही जिसमें जिंदा मरीज को मृत बताने वाले डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा जांच कमेटी का गठन किया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है। हम सब लोग इसको लेकर चिंतित हैं और सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में ब्राह्मण विधायकों की हुई मीटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर वह बचते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप