सीएसए में 31 दिसम्बर को सभी कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा बैठक
कानपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर के प्रसार निदेशालय के सभागार कक्ष में 31 दिसम्बर को विश्वविद्यालय के अधीन संचालित समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव द्वारा बैठक की अध्यक्षता की जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विज्ञान केंद्रों की यह समीक्षा बैठक नियमित रूप से मासिक आधार पर आयोजित की जाती है। बैठक में पिछले माह के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ अगले महीने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाती है, ताकि किसानों तक योजनाओं और तकनीकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, उन्नत कृषि पद्धतियों के प्रसार, फसल उत्पादन की लागत में कमी तथा किसानों की आय में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रदर्शन इकाइयों, किसान गोष्ठियों एवं तकनीकी सलाह की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।
इन बैठकों का उद्देश्य कृषि विज्ञान केंद्रों की कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ करना है, ताकि नवीनतम कृषि तकनीकों, अनुसंधान परिणामों और सरकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से किसानों तक पहुंचाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप