वीर बाल दिवस पर गूंजा साहस का इतिहास, शहीद साहिबजादों को भाजपा ने किया नमन
मीरजापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार स्थित सभागार में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चार साहिबजादों के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। उन्होंने बताया कि अल्पायु में भी साहिबजादों ने अत्याचारों के सामने झुकने से इनकार कर धर्म, साहस और सत्य की अद्भुत मिसाल पेश की, जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्य अतिथि विधायक रत्नाकर मिश्र ने सिख समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यह समाज देशभक्ति, बलिदान और सेवा की भावना से ओत-प्रोत है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर सीमा सुरक्षा, खेल और सामाजिक सेवा तक सिख समाज की भूमिका गौरवपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर, लंगर पर जीएसटी छूट और 1984 दंगों के मामलों की पुनः जांच जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर सिख समाज के सम्मान को मजबूत किया है। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सिख समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा