मीरजापुर में 473 होमगार्ड पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर

 




मीरजापुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में होमगार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती का अवसर युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मीरजापुर जनपद में कुल 473 होमगार्ड पदों पर इनरोलमेंट किया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है।

जिला होमगार्ड कमांडेंट विन्ध्याचल पाठक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी तय समयसीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा कर सकते हैं। भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल (10वीं) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा के तहत अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ-साथ अधिमानी अर्हताओं के अंकों को जोड़कर मेधा सूची तैयार की जाएगी, जिसमें आरक्षण नीति का भी पालन किया जाएगा।

इसके अलावा, होमगार्ड पदों पर इनरोलमेंट के लिए यह भी आवश्यक है कि अभ्यर्थी उसी जनपद का मूल निवासी हो, जिस जनपद की रिक्तियों के लिए वह आवेदन कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा