पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देश— परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करना कालेज प्रबंधन की जिम्मेदारी, 21 दिसंबर तक जमा करें शुल्क
जौनपुर, 18 दिसंबर (हि.स.) उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गाजीपुर और जौनपुर के सभी संबद्ध महाविद्यालयों को चेतावनी दी है कि यदि छात्र समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरते या शुल्क जमा नहीं करते, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज की होगी।
विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों के प्रबंधकों और प्राचार्यों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बीए, बीएससी, एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के सभी परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल पर 20 दिसंबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। इसके अतिरिक्त, परीक्षा शुल्क 21 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। इस संबंध में गुरुवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह सामने आया है कि कई महाविद्यालयों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म का सत्यापन नहीं किया है और न ही छात्रों से शुल्क जमा कराया है। उन्होंने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने से वंचित न रहे। यदि कोई छात्र ऐसा करने में असमर्थ रहता है, तो इसकी पूरी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय की होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव