मणिकर्णिका घाट पर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे 15 कार्यकर्ता हिरासत में
वाराणसी, 19 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में पाल समाज ने सोमवार को मणिकर्णिका घाट पर प्रदर्शन करने की कोशिश किया। इस दौरान चौक थाना के पुलिसकर्मियों ने समाज के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें डंडे से पीटा और पकड़ कर थाना ले गए।
मणिकर्णिका घाट की गली में पाल समाज के कार्यकर्ताओं के दौड़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान गली में घूम रहे दो लोग धक्का खाकर गिर गए और मामूली चोटिल हुए। वहीं, पाल समाज के पदाधिकारियों ने चौक थाना पहुंचने पर पत्रकारों से कहा कि अहिल्याबाई होलकर के सम्मान के लिए पाल समाज लड़ाई लड़ता रहेगा। जिला प्रशासन की कार्यवाही पूरी तरह से गलत है। आज पुलिस द्वारा किया गया कृत भुलाने लायक नहीं है, जिस तरह पाल समाज के लोगों को गलियों में दौड़ा-दौड़ा के पीटा गया है, यह अन्याय पूर्ण कार्य है।
एसीपी डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पाल समाज के 15 कार्यकर्ताओं को मणिकर्णिका घाट पर प्रदर्शन करने से पूर्व हिरासत में लिया गया है। चौक थाने पर हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद