माघ मेला 2026 : श्रद्धालुओं की सुरक्षा में नहीं होनी कोई चूक : पुलिस आयुक्त
प्रयागराज, 27 दिसंबर (हि.स.)। माघ मेला 2026 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के मदत्देनजर शनिवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्दर कुमार ने माघ मेला पुलिस लाइन के शिविर में अपने मातहतों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने ने माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण निरीक्षण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेंगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। मेला क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके ।
राजपत्रित अधिकारियों को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद करने, साथ मेस में भोजन करने, मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिया है।
उन्होंने निर्देशित किया है कि माघ मेला–2026 का सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन, निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे , माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सेवा-भाव के साथ मृदु व्यवहार करें ।
इस ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा, सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पी.ए.सी., एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ.एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल