यूपी पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष से मिले कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह
मुरादाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्ट(भाजपा) विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बुधवार काे लखनऊ में उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल से भेंट की। इस दाैरान विधायक ने अधिकारी काे क्षेत्र की विद्युत संबंधित शिकायतों से अवगत कराया। विधायक ने मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम दलपतपुर में बन रहे बिजलीघर की क्षमता क्षेत्र के उपभोक्ताओं की संख्या के सापेक्ष 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए करने की मांग संबंधी पत्र आशीष गोयल को सौंपा हैं। यह जानकारी गुरुवार सुबह विधायक
रामवीर सिंह ने पत्रकाराें काे जनपद लाैटने पर दी।
कुंदरकी विधायक ने बताया कि शक्ति भवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल से उन्हाेंने मुलाकात की है। इस
दाैरान उन्हें पत्र देकर कहा कि लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या के लिए मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम दलपतपुर नियामतपुर इकरोटिया और खरगपुर बाजे में 5 एमवीए का नया बिजलीघर, ग्राम मूंढापांडे या सिरसखेड़ा में 220 केवी का ट्रांसमिशन विद्युत केंद्र बनाए जा रहा है। जिससे आसपास 5 विद्युत केंद्राें की आपूर्ति बेहतर हो जाएगी और लगभग 60000 से अधिक की आबादी को लाभ प्राप्त होगा। जगरामपूरा उप स्टेशन के अंतर्गत 9 ग्रामों में लोड ज्यादा होने के कारण विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए वहां के ट्रांसफार्मर्स की क्षमता 25 केवीए से बढ़ाकर 63 केवीए कराई जाए। साथ ही कुंदरकी और मुंडापांडे ब्लॉक के लगभग 40 ग्रामों में आबादी के मध्य से गुजर रही 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन को आबादी वाले क्षेत्र से शिफ्ट कराया जाए। इससे सैकड़ों लोग विद्युत लाइन से कई बार तार टूट जाने के कारण हताहत हो चुके हैं और घरों में आग लगने से भी नुकसान हो चुका है। इस संबंध में संबंधित थानों में मुकदमे भी पंजीकृत हैं। लाइन शिफ्ट के करने लिए समुचित स्थान भी उपलब्ध है।
कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष गोयल ने संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल