गौरा–सेमराधनाथ घाट के बीच पांटून पुल का उद्घाटन, गंगा पार करना हुआ आसान

 


- बहुप्रतीक्षित पांटून पुल का केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन

मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिगना क्षेत्र के गौरा गांव के परमानपुर से भदोही जिले के सेमराधनाथ घाट को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित पांटून पुल का शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से तैयार इस पांटून पुल में कुल 70 पीपों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि बालू रेत पर चकर प्लेट बिछाने का कार्य अभी आंशिक रूप से शेष है।

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पांटून पुल बनने से आसपास के करीब 20 गांवों के लोगों को भदोही जिले के गांवों और बाजारों तक आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही गंगा पार रिश्तेदारी वाले गांवों में भी अब किसी भी समय पहुंचना आसान हो जाएगा। पुल का उद्घाटन होने पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में विधायक रिंकी कोल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपना दल जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा