चेकिंग में नाै ट्रक सीज, 90 हजार वसूला जुर्माना
Dec 12, 2025, 18:22 IST
फर्रुखाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान में नौ ट्रक सीज किए गए हैं।
एआरटीओ ने बताया कि चार ओवर हाइट ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 27 हजार रुपये का जुर्माना। एक ओवरलोड ट्रक को सीज करते हुये 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे दो वाहनों को सीज करते हुये 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
इस प्रकार आज की कार्रवाई में नौ वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई र्यवाही करते हुए 90 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए 32 हजार कर आरोपित किया गया है
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar