नव वर्ष पर विंध्याचल धाम में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब
मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष 2026 के अवसर पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। नववर्ष की पहली किरण के साथ ही गुरुवार को श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण और परिक्रमा पथ तक लग गईं। हर भक्त के चेहरे पर मां के दर्शन की लालसा और मन में नई उम्मीदों का संकल्प दिखा। जय मां विंध्यवासिनी के उद्घोष, शंखनाद और घंटियों की मधुर ध्वनि से पूरा धाम भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। कई भक्तों ने व्रत रखकर, तो कई ने गंगा स्नान के बाद माँ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के आसपास भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है, जहां पूजन सामग्री, प्रसाद, धार्मिक वस्तुओं और खिलौनों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली।
पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि नव वर्ष 2026 पर मां के दरबार में दर्शन करने से वर्ष भर सुख-समृद्धि बनी रहती है। प्रशासन और पंडा समाज के सहयोग से दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा