अटल जयंती पर प्रदेश भर में लोक-संस्कृति की गूंज, राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनेगा राष्ट्रीय चेतना का केंद्र : जयवीर सिंह
--प्रधानमंत्री मोदी कल राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर स्थापित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य मूर्ति का करेंगे अनावरण
लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसम्बर) के अवसर पर राजधानी लखनऊ ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण का साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 65 एकड़ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत तीन शीर्ष नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से कलाकारों द्वारा राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह आयोजन सांस्कृतिक चेतना, लोक परम्परा और राष्ट्रीय प्रेरणा को समर्पित होंगे।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का नया अध्याय रचा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्रीय नायकों के प्रेरक मूल्यों, देशप्रेम और सांस्कृतिक गौरव का सशक्त प्रतीक बनाने जा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को सांस्कृतिक श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग 25 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। इस अवसर पर उन स्थानों को विशेष रूप से चुना गया है, जहां अटल जी का जीवन, विचार और सार्वजनिक यात्रा जुड़ी रही है। गुरूवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में चंचल बंजारा और प्रणव सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
अटल शताब्दी जयंती अवसर पर संस्कृति और लोक परम्पराओं की रंग-बिरंगी छटा प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर सजीव होने जा रही है। राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट से लेकर आगरा के ऐतिहासिक बटेश्वर, बलरामपुर और सीतापुर तक सांस्कृतिक उत्सव की गूंज सुनाई देगी, जहां कवि सम्मेलन, लोक गायन, सूफी संगीत, कठपुतली, शहनाई वादन, आल्हा गायन, राजस्थानी लोक नृत्य और मैजिक शो के साथ-साथ बम रसिया, धोबिया, फरूवाही और मयूर नृत्य जैसी मनमोहक लोक प्रस्तुतियां होंगी।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगी हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। स्थल पर तीनों विभूतियों के जीवन यात्रा से जुड़े संस्मरणों को संजोते हुए एक म्यूजियम भी बनाया गया है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल स्मृति आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे प्रयास प्रदेश को सांस्कृतिक, वैचारिक और राष्ट्रीय चेतना के केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक सुदृढ़ करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा