नगर निगम में विशेष स्वास्थ्य एवं कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आयोजित
-शिविर में 312 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 110 जरूरतमंदों को मिले चश्मे
लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के त्रिलोक नाथ सभागार में मंगलवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में 312 सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण व कैंसर स्क्रीनिंग की गयी। शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आंखों, दांतों आदि की जांच की गयी। जांच के बाद 110 सफाई कर्मियों को चश्मे भी प्रदान किए गए। लक्षणों के आधार पर टीबी के लिए बलगम की जांच और छाती का एक्स-रे भी किया गया। त्वचा एवं अन्य रोगों के लक्षणों के आधार पर दवाएं भी प्रदान की गयीं।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. के. श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर ललित कुमार ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की शीघ्र जाँच और उपचार की आवश्यकता पर बल दिया ताकि सफाई कर्मचारी स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने स्वस्थ समाज के लिए सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शहर में सफ़ाई व्यवस्था बनाए रखने, पर्यावरण को साफ़-सुथरा रखने और हर किसी को स्वस्थ रखने में सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना भी की। उन्होंने विभिन्न हितधारकों को संगठित कर शिविर आयोजित करने में पीएसआई इंडिया की टीम के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी है, स्वास्थ्य विभाग उनके लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने में हरसंभव मदद को तैयार है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लखनऊ नगर निगम पीएसआई इंडिया के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। उन्होंने सफाई कर्मियों की बेहतरी के लिए संसाधन और स्टेकहोल्डर्स को जुटाकर हेल्थ कैंप आयोजित करने के लिए पीएसआई इंडिया के प्रयासों की तारीफ़ की। उन्होंने यह भी बताया कि पीएसआई इंडिया और लखनऊ नगर निगम सभी ज़ोन के लिए हेल्थ कैंप आयोजित कर रहा है। उन्होंने सैनिटेशन वर्कर्स से इस हेल्थ कैंप का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने की अपील की।
पीएसआई इंडिया से दिनेश कुमार पाण्डेय ने एचसीएल फाउंडेशन एवं लखनऊ नगर निगम के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पीएसआई इंडिया सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए कार्य कर रही हैI विगत तीन वर्षो से पीएसआई इंडिया उनकी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन कर रही है। इसके साथ ही पीएसआई इंडिया प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सफाई मित्रों को जोड़ रही है।
ज्ञात हो कि पीएसआई इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन नगर निगम के सहयोग से लखनऊ के 26 वार्डों में ‘स्वच्छ उदय’ कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत मोहल्लों में साफ-सफाई, पानी का सही रखरखाव और कूड़ा पृथक्करण पर समुदाय में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग बीमारियों से सुरक्षित रहें। इसके लिए मोहल्ला स्वच्छता समितियों का गठन किया गया है। समुदायों में महिला आरोग्य समितियों को भी सक्रिय किया गया है। पीएसआई इंडिया समुदाय में वाश से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेवाओं में सुधार के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित लखनऊ-वन ऐप और टोल फ्री नंबर 1533 को भी प्रमोट कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा