मां शीतला के चरणों में शीश झुकाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मीरजापुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में सोमवार को गड़बड़ा धाम स्थित मां शीतला के दरबार में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सुबह होते ही मंदिर परिसर भक्तों से भर गया। मंदिर का कपाट खुलते ही पुरुष-महिला श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर मां के दर्शन को आतुर दिखे। भक्तों ने नारियल, चुनरी, पूरी-लपसी अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मान्यता के अनुसार कई श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण कथा का श्रवण किया, वहीं बड़ी संख्या में भक्त सेवटी नदी में स्नान कर “मां शीतला की जय” के जयकारे लगाते हुए गर्भगृह पहुंचे और विधि-विधान से प्रसाद चढ़ाया। हालांकि गर्भगृह में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने से फिसलन की स्थिति बनी रही, जिससे श्रद्धालुओं को सतर्क रहना पड़ा।
दर्शन-पूजन के बाद मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल नजर आया। श्रद्धालुओं ने मां के श्रृंगार से जुड़े सामान, खिलौने और प्रसाद की जमकर खरीदारी की। चारों ओर भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मंदिर प्रबंधक सुभाष चंद्र शुक्ल व ज्ञान चंद्र शुक्ल ने बताया कि आज सुबह से शाम तक करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने कहा कि भक्तों की बढ़ती संख्या मां के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा