सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए सुबह भ्रमण करें अफसर- जिलाधिकारी

 


महोबा, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में म​होबा जिले के जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने समीक्षा बैठक में शुक्रवार को जिले की लचर स्वच्छता व्यवस्था पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने नगर पालिका को एक सप्ताह के अंदर नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही प्रमुख चौराहों की समुचित साफ-सफाई नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ड्यूटी में अनुपस्थित मिलने पर कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

शुक्रवार को नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंच कसे। उन्होंने सफाई व्यवस्था का रोस्टर तैयार कराया जाने और उसके आधार पर सफाई कर्मचारियों का पर्यवेक्षण करने के ईओ को निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि सफाई कार्य के पर्यवेक्षण में लगाये गए विभिन्न विभागों के अवर अभियन्ताओं को प्रतिदिन सात बजे क्षेत्र में निकलकर सफाई व्यवस्था की निगरानी करें। जो भी सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले तो उनके खिलाफ कर्रवाई की जाए।

डीएम ने नगर के सरकारी स्कूलों के आसपास, सरकारी कार्यालयों, कांशीराम कॉलोनी क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए। नव वर्ष के दृष्टिगत प्रत्येक वार्ड में जीपीवी स्थलों को समाप्त कराकर सुन्दरीकरण कराने तथा वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाकर सफाई कराने को कहा है।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह सागर, तहसीलदार सदर दिवाकर मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवधेश कुमार, एलबीए सुनील कुमार, सफाई पर्यवेक्षण कार्य में लगाये गये सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियन्तागण, सफाईनायक, प्रभारी सफाईनायक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे हैं।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी