फर्रुखाबाद में युद्ध की स्थिति में नागरिकाें काे सुरक्षित निकालने के लिए हाेगा मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट अभ्यास
फर्रुखाबाद,13 जनवरी (हि.स.)। युद्ध की संभावित स्थिति से नागरिक को हवाई हमले आदि से सुरक्षित रखने के लिए मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का अभ्यास उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में कराया जाएगा। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को बताई। डीएम अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह माॅक ड्रिल 23 जनवरी काे किया जाएगा और उसके लिए तैयारियां विभागीय स्तर पर कराने
के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्हाेंने कहा कि पूरे विश्व की जो स्थिति है उसे देखते हुए अलर्ट माेड में रहते हुए मॉक ड्रिल कराई जाएगी। युद्ध की स्थिति में लोगों को कैसे सुरक्षित रखना है, इसको लेकर मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट किया जाएगा। यह ऑपरेशन सिंदूर के समय भी कुछ स्थानों पर कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हवाई हमले की चेतावनी होने पर ऊंची आवाज में सायरन बजेगा। सायरन की आवाज सुनते ही नागरिक सुरक्षित स्थानों पर पहुंच कर बचाव करेंगे। हवाई हमले की चेतावनी समाप्त होने के बाद नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के द्वारा आग बुझाने की मॉक ड्रिल की जाएगी।
हमले में घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार स्वयंसेवकों को देना हैं, इन सब पर मॉक ड्रिल होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, फायर बिग्रेड को निर्देश दिए गए हैं की जिले में हाेने वाली मॉक ड्रिल में किस तरह से लोगों को सुरक्षित रखना है और हमले में घायलों को किस तरह उपचार देना है, आदि जानकारियां दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar