अमेठी में नीम के पेड़ से गिरकर अधेड़ की मौत

 


अमेठी, 16 जनवरी (हि.स.)। जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत जागेश्वरगंज गांव में शुक्रवार की शाम को एक घर के सामने नीम के पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहे एक अधेड़ व्यक्ति की गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जागेश्वरगंज निवासी रामबरन मौर्या (55) घर के सामने लगे नीम के पेड़ पर चढ़कर उसकी डाल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ और वह नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना जामो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी