लोधेश्वर महादेवा मंदिर में 5 फरवरी से फाल्गुनी मेला, एसडीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 


बाराबंकी, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा में पांच फरवरी से शिवरात्रि पर्व तक होने वाले फाल्गुनी मेले में की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसडीएम के साथ प्रशासनिक अमले ने स्थलीय निरीक्षण किया और कई समस्याएं भी देखीं।

बुधवार शाम एसडीएम गुंजिता अग्रवाल के साथ सी ओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी तथा कोतवाल अनिल कुमार पांडेय महादेवा पहुंचे। मंदिर के साथ साथ परिसर का भ्रमण कर समस्याएं देखीं।अधिकारियों ने मेला स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क एवं नाली मरम्मत, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर कराए जाने वाले कार्यों को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के समय पुजारी आदित्य महराज उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दीं। आगामी उन्नीस जनवरी को जिलाधिकारी भी अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी