हम सब हिंदू एक हैं, हमारे बीच जाति का कोई विषय नहीं : गजेंद्र

 


प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। हम सब हिंदू एक हैं, हमारे बीच जाति का कोई विषय नहीं है। विभाजनकारी शक्तियां आपस में संघर्ष कर हिंदू समाज को कमजोर करना चाहती हैं। यह बात माघ मेला शिविर परेड ग्राउंड सेक्टर 3 प्रयागराज में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने कही।

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की एकता धर्म एवं संस्कृति के लिए ही हम सब कार्य कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने सम्पूर्ण वंदे मातरम को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सम्पूर्ण लिखित राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के विषय में अधिक से अधिक संख्या में आयोजन और समाज की प्रभावी सहभागिता का विषय होना चाहिए। मंदिर की दान राशियों चल अचल सम्पत्ति का उपयोग हिंदू समाज के लिए हो। इन विषयों को केंद्र की बैठक की प्रस्ताव में लाया गया था।

इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक का उद्घाटन आज माघ मेला शिविर परेड ग्राउंड सेक्टर 3 प्रयागराज में संगठनात्मक 22 जिलों के प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक का प्रारम्भ भारत माता, श्री राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने किया। संगठन के सभी आयामों के कार्यों पर प्रकाश डाला।

प्रांत की योजना बैठक में रखा गया कल शाम तक चलने वाली बैठक में आगामी छमाही कार्य योजना तैयार की जाती है। बैठक में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे विषयों पर समाज के जागरण संतों के सहयोग लेने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। संगठन के विस्तार बजरंग दल दुर्गा वाहिनी और सत्संग के विस्तार पर चर्चा होनी है। सत्संग को गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले तक ले जाने की कार्य योजना तैयार हो रही है।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह, प्रांत संगठन मंत्री नितिन,प्रांत मंत्री डॉ राज नारायण सिंह, प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष कमला मिश्रा, प्रान्त उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष विद्या भूषण प्रांत सहमंत्री प्रभुति कांत, सुनील रघुवंशी, आशुतोष श्रीवास्तव, शुभांगी सिंह, अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन प्रांत मंत्री डॉ राज नारायण ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल