महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने माघ मेले में साधु संतों के साथ धक्कामुक्की को बताया निंदनीय

 


औरैया, 20 जनवरी (हि . स.)। प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ माघ मेले के दौरान घटी घटना को लेकर संत समाज में रोष व्याप्त है। इस संबंध में औरैया सदर स्थित पीताम्बरेश्वर सरकार दरबार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने घटना को निंदनीय एवं अशोभनीय बताया।

महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि यह घटना केवल शंकराचार्य जी का ही नहीं, बल्कि समस्त साधु-संतों, ब्राह्मणों, सनातन धर्मावलंबियों और शिखा-चोटी धारण करने वालों का अपमान है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य परंपरागत रूप से धर्म और आस्था के सर्वोच्च प्रतीक हैं और उनके आदेश पर ही धार्मिक परंपराओं के तहत कपाट खोले और बंद किए जाते हैं। प्रेस वार्ता में चित्रकूट धाम से पधारे राजेन्द्र दास जी महाराज भी मौजूद रहे। --------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार