कानपुर में डीएम को रैन बसेरे में नहीं मिलीं मूलभूत सुविधाएं, केयर टेकर को लगाई फटकार

 


कानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने घंटाघर स्थित रविवार को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नव सृजन सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित रैन बसेरे का जायजा लिया। वहां मूलभूत सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। कमियों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद केयर टेकर को फटकार लगाई।

इस दौरान यह भी सामने आया कि स्टील के ढांचे से अस्थायी रूप से निर्मित इस रैन बसेरे में ठहरने की क्षमता 24 व्यक्तियों की है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। मौके पर न तो रसोईघर की कोई व्यवस्था थी और न ही पीने के पानी व शौचालय की सुविधा उपलब्ध मिली। गद्दे, कंबल, दरी और चादर मौजूद तो थे, लेकिन उनकी साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। इसके अलावा बाल्टी और मग जैसी आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी रैन बसेरे में उपलब्ध नहीं थीं।

रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबरों की भी जांच की गई। दो मोबाइल नंबरों पर इनकमिंग कॉल बंद मिली, जबकि एक अन्य नंबर पर विवेक कुमार से संपर्क स्थापित हुआ। उन्होंने बताया कि वे बीती रात लगभग नौ बजे रैन बसेरे में आए थे और सुबह करीब पौने छह बजे वहां से चले गए। नव सृजन सोसायटी के प्रतिनिधि द्वारा रैन बसेरे में रात्रि निवास करने वालों से 20 रुपए लेने की पुष्टि हुई, जिसके उपरांत डीएम ने उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया तथा जोनल अधिकारी से खराब पर्यवेक्षण के संबन्ध में स्पष्टीकरण भी तलब किया।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी रैन बसेरों का नियमित रूप से स्वयं निरीक्षण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरे की सुविधा पूर्णतया निःशुल्क है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के धन की मांग करता है तो उसके विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। सभी रैन बसेरों में स्वच्छ बिस्तर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई व्यवस्था, इमरजेंसी प्रकाश व्यवस्था तथा ठंड से बचाव के लिए अलाव सहित सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित कराई जाएं। निर्देशों का अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप