मकर संक्रांति पर विंध्यवासिनी धाम में सजेगा खिचड़ी महाभोग, 21 कुंटल प्रसाद अर्पित होगा मां के चरणों में
मीरजापुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार को मां विंध्यवासिनी धाम में आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिलेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां के दरबार में खिचड़ी का महाभोग लगाया जाएगा। लगभग 21 कुंटल खिचड़ी मां विंध्यवासिनी को भोग स्वरूप अर्पित की जाएगी, जिसे दर्शनार्थियों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।
बिंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि मकर संक्रांति की सुबह से ही महाभोग की तैयारियां विधि-विधान से शुरू हो जाती हैं। पंडा समाज के सदस्य पूरे श्रद्धा भाव से इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें पंडा समाज के साथ-साथ श्रद्धालुओं का भी विशेष योगदान रहता है।
मकर संक्रांति के अवसर पर मां के दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु विंध्यधाम पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहता है। मां के चरणों में अर्पित खिचड़ी का महाप्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु स्वयं को धन्य मानते हैं और पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।
खिचड़ी का महाप्रसाद सुबह आठ बजे से श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन एवं पंडा समाज द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन व प्रसाद प्राप्त कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा