उत्तर प्रदेश शासन ने मुरादाबाद में कांवड़ पथ समेत तीन मार्गों के लिए 2.05 करोड़ स्वीकृत किए
मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन ने मुरादाबाद में कांवड़ पथ सहित तीन मार्गों के निर्माण लिए 2.05 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। साथ ही 50 प्रतिशत राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को अवमुक्त कर दी है। पीडब्ल्यूडी ने कांवड़ पथ का सुंदरीकरण करने के लिए सीसीरोड का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने मंगलवार काे बताया कि शासन के संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने मुरादाबाद जनपद में 94.27 लाख रुपये कांवड़ पथ के लिए स्वीकृत कर दिए हैं। शासन ने कांठ मार्ग के लिए पहले ही 34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस मार्ग के निर्माण के लिए शासन ने 71.17 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
बाढ़ से प्रभावित साहू नगला ककरघटा संपर्क मार्ग की मरम्मत एवं सुधार के लिए 42.35 लाख रुपये शासन ने स्वीकृत किए हैं। स्थानीय लोगों ने इस संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग पहले उठाई थी। प्रांतीय खंड-1 का टेंडर जारी कर मार्गों के सुधार एवं मरम्मत कार्य कराएगा।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल