18 वर्ष पूर्ण करते ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं युवा : अनिल दीक्षित
कानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। लोकतंत्र की मजबूती युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है और इसके लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवा का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है। जिस युवा की एक जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है। वह युवा मतदाता बन सकता है।
यह बातें शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही। भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर उत्तर जिले द्वारा एसआईआर अभियान के द्वितीय चरण में (एएसडी) मतदाताओं व नव मतदाता अभियान को गति देने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने की। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित रहे।
उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा प्रत्येक मंडल में 4000 नए युवा मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। युवा मोर्चा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना पूर्ण सहयोग देगा। तथा एएसडी लिस्ट प्राप्त करके एएसडी वोटर लिस्ट का पूर्ण परीक्षण करना है। यदि कोई ऐसा पत्र मतदाता जिसका नाम एएसडी लिस्ट में शामिल हो तो निर्वाचन आयोग को उसके आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध करा के उसको मतदाता बनवाना है। इसी क्रम में सभी मंडल अध्यक्षों को 4000-4000 मतदाता पंजीकरण फॉर्म-6 वितरित किए गए, ताकि लक्ष्य को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने कहा कि युवा मोर्चा कॉलेजों, महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में विशेष कैंप लगाकर नव मतदाताओं का पंजीकरण कराएगा। इसके साथ ही बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र युवा मतदाता बनने से वंचित न रह जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप