जौनपुर पुलिस ने नए साल में 75 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए
जौनपुर , 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस लाइन में गुरुवार को साइबर क्राइम थाना ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 75 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका बाजार मूल्य लगभग 14 लाख रुपये है। उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया। अब तक कुल 1019 मोबाइल फोन मालिकों को वापस किए जा चुके हैं।
एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों और सीईआईआर पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर साइबर क्राइम थाना जौनपुर की पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से इन फोनों को बरामद किया। इन 75 मोबाइलों में से 20 फोन दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से मिले हैं। इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रतापगढ़, बलिया, भदोही और उन्नाव जैसे जनपदों से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बरामद मोबाइलों में मुख्य रूप से वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियलमी, टेक्नो, पोको, नोकिया और सैमसंग कंपनियों के फोन शामिल हैं। इन सभी मोबाइलों का कुल बाजार मूल्य लगभग 14 लाख रुपये है। एसपी सिटी ने जनता से अपील की है कि मोबाइल फोन गायब होने की स्थिति में पहले थाने में गुमशुदगी दर्ज कराएं और उसके बाद सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत करें। साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी भी साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर ऑनलाइन शिकायत करें । बरामद मोबाइल फाेन आयुष श्रीवास्तव, नोडल साइबर क्राइम और अपर पुलिस अधीक्षक नगर, तथा देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम, द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया। नववर्ष पर अपने खोए हुए मोबाइल पाकर सभी धारक काफी संतुष्ट और खुश दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव