जौनपुर में सुभासपा विधायक ने किया सई नदी पर पीपा पुल का उद्घाटन

 




जौनपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में नेवढ़िया थाना अंतर्गत गूतवन सलखापुर घाट पर 30 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बने पीपा पुल का रविवार को उद्घाटन किया गया। इस पुल के बनने से स्थानीय और आसपास के कई गांवों के लोगों को सई नदी पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर और विधि-विधान से पूजा कर पुल का उद्घाटन किया। यह पुल रामनगर क्षेत्र के गूतवन सलखापुर घाट पर सई नदी पर सलखापुर और गूतवन गांव के मध्य राज्य योजना सेतु के अंतर्गत बनाया गया है।

उद्घाटन के बाद विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि स्थानीय लोग लंबे समय से इस पीपा पुल की मांग कर रहे थे। उनके प्रयासों से यह पुल तैयार करवाया गया है, जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर जरूरी कार्य को प्राथमिकता देना उनका मुख्य उद्देश्य है। उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत भी किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, संजय सिंह, राम आसरे यादव, रवि यादव, राम लोचन यादव, ग्राम प्रधान मक्खन यादव, संदीप जायसवाल और भीम यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव