रेलवे टीटीई की पत्नी ने जहर खाकर दी जान, दहेज प्रताडऩा का आरोप

 


झांसी, 21 दिसम्बर (हि.स.)। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रेलवे में कार्यरत टीटीई की पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका की शादी को अभी महज 10 महीने ही हुए थे। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के इस्किल गांव निवासी भुवनेंद्र पटेल, झांसी रेल मंडल में टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शादी 24 फरवरी 2025 को जालौन जिले के घगुवा कलां गांव निवासी काजल पटेल (25) से हुई थी। दोनों वर्तमान में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड मोहल्ले में रह रहे थे।

परिजनों के अनुसार शनिवार को काजल और उसके पति के बीच वॉट्सऐप चलाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद भुवनेंद्र ड्यूटी पर चले गए। आरोप है कि उसी दौरान काजल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका के फूफा अरविंद कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी में उनकी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा कार की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर काजल को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए कि काजल ने जहर स्वयं खाया या उसे जबरन खिलाया गया। फूफा का यह भी आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा काजल का मोबाइल फोन भी परिजनों को नहीं दिया जा रहा है, जिससे संदेह और गहरा गया है।

सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के बीच वॉट्सऐप चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया