झांसी मंडल की 81 चिकित्सा इकाइयों को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन
झांसी, जालौन और ललितपुर की 42 चिकित्सा इकाइयों का जल्द आयेगा असेसमेंट रिजल्ट
झांसी, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने पर जोर दे रही है। इस प्रयास से झांसी मंडल की 81 चिकित्सा इकाइयों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन में सफलता हासिल हुई है। झांसी मंडल में 123 चिकित्सा इकाइयों का असेसमेंट कराया गया था, जिनमें से 81 को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिल चुका है और अभी 42 का रिजल्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य महकमा अब सभी चिकित्सा इकाइयों के सर्टिफिकेशन की रणनीति तैयार कर रहा है।
झांसी जिले की 57 चिकित्सा इकाइयों का असेसमेंट कराया गया, जिनमें से 35 का सर्टिफिकेशन हो चुका है और 22 का रिजल्ट आना बाकी है। जालौन जिले की 28 चिकित्सा इकाइयों का असेसमेंट कराया गया, जिनमें से 18 को सर्टिफिकेशन मिल गया है और 10 का रिजल्ट आना बाकी है। ललितपुर जिले की 38 चिकित्सा इकाइयों का असेसमेंट कराया गया, जिनमें से 28 का सर्टिफिकेशन हो चुका है और 10 का रिजल्ट आना बाकी है।
एनक्यूएएस सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक ढांचा प्रदान करता है। इसमें सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, आवश्यक संसाधन, सहायक सेवाएं, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण और गुणवत्ता प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। इससे रोगियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होती है और स्वास्थ्य सेवाओं में जनता का विश्वास बढ़ता है।
एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों की कार्यप्रणाली एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए चिकित्सा इकाइयों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन कराया जा रहा है। अभी तक 81 इकाइयों को नेशनल सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया