उप्र : सिंचाई विभाग के 33 अधिशाषी एवं 16 अधीक्षण अभियंताओं का स्थानान्तरण
लखनऊ, 28 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की संस्तुति के बाद शुक्रवार को सिंचाई विभाग के 33 अधिशाषी एवं 16 अधीक्षण अभियंताओं का स्थानान्तरण किया गया है।
सिंचाई विभाग में हुए स्थानान्तरण में नौ अधिशासी अभियंता अभी हाल ही में प्रोन्नत हुए हैं। उन्हें नवीन तैनाती मिल गयी है। लखनऊ खण्ड शारदा नहर लखनऊ में अधिशासी अभियंता सत्यप्रिय को अनुभवी मानते हुए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड में भेजा गया है। एक और अनुभवी अधिशासी अभियंता राजेश यादव को वाराणसी से स्थानान्तरण कर प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ भेजा गया है।
सोलह अधीक्षण अभियंताओं के नाम वाली सूची में अरुण कुमार, शशिकांत कुमार प्रियदर्शी, रजनीकांत अग्रवाल और केशरी सिंह को उनके क्षेत्रों से हटाकर प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ में भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद