मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ाया धान क्रय लक्ष्य, किसानों को मिली बड़ी राहत

 


मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। किसानों के हित में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए धान क्रय केंद्रों के लक्ष्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर जनपद के लिए 37 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त धान क्रय का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के विशेष आग्रह और लगातार किए गए प्रयासों का परिणाम बताया जा रहा है।

विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने 19 जनवरी को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मड़िहान विधानसभा सहित जनपद के किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बड़ी मात्रा में धान की खरीद हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिनका धान नहीं खरीदा जा सका है। इससे किसानों में चिंता का माहौल है और वे धान क्रय अवधि व लक्ष्य बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए। विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मंगलवार

काे कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी किसान का धान बिना खरीदे न रहे। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि धान क्रय प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ संचालित की जाए, ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो।

इस फैसले पर विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय हजारों किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है और किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। लक्ष्य बढ़ने की खबर से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा