फर्रुखाबाद में आग से जलकर गृहस्थी हुई राख

 


फर्रुखाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार काे एक घर में आग लगने की वजह से पूरी गृहस्थी जलकर स्वाहा हाे गई। ग्रामीणाें ने आग पर काबू पाया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि गांव नगला हुसा में रहने वाले हवलदार के घर में अलाव जल रहा था। उसी दौरान अचानक आग लग गई। घटना के समय घर की महिला कलावती बाहर चबूतरे पर आग ताप रही थी। जब उसने अंदर से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया। घर के अंदर मौजूद बहू स्नान कर रही थी। आग और धुएं को देखकर वह घबरा गई और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी।

शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान, कपड़े व नगदी जलकर राख हो चुके थे। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बहू काे भी बचा लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आग से हुई क्षति का आंकलन करने के लिए राजश्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। पीड़ित परिवार को जो भी सहायता होगी वो दिलायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar