माघ मेला ड्यूटी के लिए प्रयागराज रवाना हुए मीरजापुर के 100 होमगार्ड्स, सेवा और सुरक्षा का मिला दायित्व

 


मीरजापुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। माघ मेला 2025-26 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद मीरजापुर से 100 होमगार्ड्स को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स विन्ध्याचल पाठक ने पीएसी की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर होमगार्ड्स के दल को रवाना किया। इस दल में 50 होमगार्ड्स को यातायात व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि शेष 50 सामान्य श्रेणी के होमगार्ड्स मेला क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे।

रवाना होने से पूर्व जिला कमाण्डेन्ट विन्ध्याचल पाठक ने होमगार्ड्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब जनपद के होमगार्ड्स को माघ मेला क्षेत्र में सेवा देने का अवसर मिला है। उन्होंने जवानों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना के साथ ड्यूटी करने का आह्वान किया, ताकि मीरजापुर और विन्ध्यधाम की सकारात्मक छवि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी होमगार्ड्स पूरी निष्ठा और सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस अवसर पर जिला कमाण्डेन्ट के सहायक संतोष शर्मा, बीओ रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुखचंद्र मिश्र, प्रमोद कुमार, अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा