बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में चुनार में उग्र प्रदर्शन, यूनुस सरकार का फूंका पुतला
मीरजापुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा नगर मंडल चुनार के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ता रस्तोगी तिराहा से जुलूस की शक्ल में चक्रमण करते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहां बांग्लादेश की यूनुस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां की सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। इससे अल्पसंख्यक हिंदुओं में भय और असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की।
प्रदर्शन में दिनेश प्रकाश सिंह, विवेक सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, बचाऊ लाल सेठ, विजय बहादुर सिंह, जगदीश गुप्ता, राजू गुप्ता, चंद्रहास गुप्ता, मनीष राय, अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, विवेक दुबे, सभासद किशन मोदनवाल, विकास कश्यप, अखिलेश मिश्र, अजय शेखर पांडेय, तनोज मिश्र, मोहित प्रताप सिंह, ब्रह्मानंद कुशवाहा, योगेंद्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा