हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश और इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला

 


महोबा, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में हिन्दू संगठनों में बांग्लादेश में की गई हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश और इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया है। साथ विश्व समुदाय से बांग्लादेश को आतंकवादी देश घोषित कर सभी प्रकार की आर्थिक मदद रोकने की अपील की है।

बुधवार को जनपद मुख्यालय में हिन्दू संगठनों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले आल्हा चौक में बांग्लादेश और इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री सौरभ ने कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देने का समया आ गया हैं।

महंत देवी चरण दास ने कहा कि हिंदुओं को जान बूझकर टारगेट किया जा रहा है। अब सरकार को सख्त एक्शन लेते हुए बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में इस्लामिक आतंकवाद की तख्तियां लेकर बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। इस मौके पर मनोज शिवहरे, मयंक तिवारी, शाश्वत शुक्ला, समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी