डायरिया से डर नहीं अभियान में सहयोग देंगे केमिस्ट
Dec 18, 2025, 13:48 IST
मीरजापुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जनपद में एक स्वास्थ्य पहल शुरू की गई है। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से संचालित “डायरिया से डर नहीं” परियोजना के तहत गुरुवार को नगर के इमरती रोड स्थित सभागार में जनपद के केमिस्ट संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता औषधि निरीक्षक संतोष पटेल ने की। पीएसआई-इंडिया के मैनेजर विष्णु प्रकाश मिश्र समेत केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में दवा विक्रेता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा