टीचर्स सेल्फ केयर टीम मृतक शिक्षक के परिवार को देगी आर्थिक मदद

 


हाथरस, 13 जनवरी (हि.स.)। टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला संयोजक डॉ. गोपाल के नेतृत्व में टीम दिवंगत शिक्षक पूरन चंद प्राथमिक विद्यालय कल्हू, विकास खंड सादाबाद के आगरा स्थित आवास पहुंची । परिजनाें से महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्रित किए और उन्हें बताया कि संगठन की ओर से 50 लाख रुपए की मदद की जाएगी।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने बताया कि शिक्षक पूरन चंद का देहान्त 14 फरवरी 2025 को हो गया था। टीम के सदस्यों ने स्व. पूरन चंद की पत्नी सुनीता देवी, पुत्र प्रशांत एवं अन्य परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और टीएससीटी सहयोग की प्रक्रिया के बारे में बताया । इसके तहत परिवार को 50 लाख से ज़्यादा तक की आर्थिक सहायता संगठन को ओर से की जाएगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना