हाथरस में आगरा चुंगी हाइवे कट बंद होने से व्यापारी नाखुश
हाथरस, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर स्थित आगरा चुंगी कट को बंद करने के प्रशासन के निर्णय का स्थानीय व्यापारियों और निवासियों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर के बीच छोड़े गए कटों को बंद करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद कई कट बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यदि यह कट बंद कर दिया जाता है, तो उन्हें व्यापार में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि बाहर से आने वाला सामान इसी कट से बाजार में प्रवेश करता है, और इसके बंद होने से व्यापारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है। व्यापारी ने इस बात पर जोर दिया कि यह कट सादाबाद के प्रमुख बाजारों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में माल की आवाजाही होती है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
स्थानीय दुकानदार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग जिलाधिकारी से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रजभूमि एक्सप्रेसवे के ओ एंड एम मैनेजर अमित चौहान ने बताया कि उन्हें व्यापारियों की मांग की जानकारी मिली है और वे इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करेंगे, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना