ग्राम सभा की भूमि कब्जा मुक्त कराने के लिए साधु ने शुरू किया आमरण अनशन
-पुलिस और प्रशासन के समझाया पर नहीं बनी बात
फर्रुखाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र में पंचायत की जमीन पर कब्जा को लेकर साधु ने रविवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया । थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलवार स्थित मंदिर प्रांगण में एक साधु के अनशन शुरू कर दिया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अनशन पर बैठे साधु चैतन्य दास दिव्यांग आवास की मांग के साथ ही ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं । अनशन कर रहे चैतन्य दास का आरोप है कि उनके गांव असमपुर में कुछ दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री तक को शिकायत भेजी। अब तक भूमि कब्जामुक्त नहीं हो सकी है। प्रशासन की उदासीनता से क्षुब्ध होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
परियोजना अधिकारी कपिल कुमार, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह यादव, तहसीलदार शशांक सिंह, सचिव राजीव सुमन, सचिव मानवेंद्र, सचिव शिव सिंह, प्रधान सचिन देव तिवारी, प्रधान संतोष सिंह आदि मोके पर पंहुचे । उन्होंने अनशन तुड़वाने का प्रयास किया। लेकिन साधु ने अनशन ताेड़ने से मना कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar