पेरिस ओलंपिक- 2024: एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्यपाल ने दी बधाई

 


लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक-2024 में मिश्रित एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्वित किया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक-2024 में देश के लिए पहला पदक अर्जित करने के लिए भी मनु भाकर को बधाई दी है। मनु भाकर ने एयर पिस्टल शूटिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाया है। राज्यपाल ने कहा कि मनु भाकर का व्यक्तिगत एवं मिश्रित एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतना सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी यह उपलब्धि भारतीय खेल जगत को एक नई दिशा देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव